19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आधी रात के बाद नहीं चलेंगे आपके पुराने बड़े नोट, रह जायेंगे मात्र कागज के टुकड़े

नयी दिल्ली : एक हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोट केवल आज रात तक ही जरूरी कामों के लिए आप उपयोग कर सकते हैं. ‘जी हां’ आज 24 नवंबर है यानी बंद हो चुके नोट चलाने का अंतिम दिन… इधर, आज नोट बंदी का सोलहवांदिन है, नोट बंदी के बाद से दिक्कत झेल […]

नयी दिल्ली : एक हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोट केवल आज रात तक ही जरूरी कामों के लिए आप उपयोग कर सकते हैं. ‘जी हां’ आज 24 नवंबर है यानी बंद हो चुके नोट चलाने का अंतिम दिन… इधर, आज नोट बंदी का सोलहवांदिन है, नोट बंदी के बाद से दिक्कत झेल रहे लोगों को 15 दिन के बाद कुछ राहत मिलती दिख रही है. एटीएम की कतार में कुछ कमी देखी जा रही है.

आवश्‍यक वस्तुओं के लिए पुराने नोटों का यदि आपने आज उपयोग नहीं किया तो ये नोट केवल बैंक और पोस्ट ऑफिस ही ग्रहण करेंगे. उधर, बिग बाजार में भी आप अपना कार्ड स्वाइप करके 2000 तक कैश करा सकते हैं. पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पताल भी कल से पुराने नोट ग्रहण नहीं करेंगे. यहां आपको भुगतान करने के लिए प्लास्टिक मनी, नई करंसी या पुराने छोटे नोटों का ही प्रयोग करना होगा.

अंतिम तिथि को देखते हुए बुधवार को पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने वालों की भीड़ लगी रही. आज भी इस भीड़ के और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है. आपको बता दें कि 8 नवंबर को सरकार ने जब नोट बंदी लागू की थी, तब भी शुरू के कुछ दिनों में लोगों ने अपने वाहनों की टंकियां पुराने बड़े नोटों को चलाने के उद्देश्य से भरवा ली थीं. लोग डीजल तो ड्रमों में भरवा कर ले गए थे.

नोटबंदी को अपार समर्थन

नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी एप पर लोगों से राय मांगी थी. लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. हर मिनट पर चार सौ से अधिक जवाब आये. 15 घंटे में पांच लाख लोगों ने सर्वे में हिस्सा लिया.

सर्वे की मुख्य बातें

99% ने माना, कालाधन और भ्रष्टाचार के दैत्य से लड़ने में मदद मिलेगी

90% ने कहा, मोदी सरकार का अच्छा फैसला

92% ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का बड़ा फैसला

90% मानते हैं, 500-1000 के नोट बंद करने का फैसला सही

92% की राय, कालाधन रुकेगा, आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी

पीएम ने कहा- थैंक यू

पीएम मोदी ने इस सर्वेक्षण के नतीजों के साथ ट्वीट कर कहा कि मैं इस सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं. टिप्पणियां पढ़ना संतोषजनक है. इससे लोगों का मूड पता चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें