11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखधंधा : नोटबंदी के बाद पूर्वोत्तर के राज्यों में किया जा रहा कालेधन को सफेद

नयी दिल्ली : देश में आठ नवंबर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद कर देने के बाद से ही कालाधन रखने वालों ने पूर्वोत्तर के राज्यों में अपने धन का इस्तेमाल कर सफेद बनाने में जुट गये हैं. जिनके पास बड़ी मात्रा में पुराने नोट पड़े हैं, वे अरुणाचल प्रदेश […]

नयी दिल्ली : देश में आठ नवंबर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद कर देने के बाद से ही कालाधन रखने वालों ने पूर्वोत्तर के राज्यों में अपने धन का इस्तेमाल कर सफेद बनाने में जुट गये हैं. जिनके पास बड़ी मात्रा में पुराने नोट पड़े हैं, वे अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में अपने पैसों को भेजकर कालेधन को सफेद करने का गोरखधंधा कर रहे हैं. हाल ही में हरियाणा से बड़ी मात्रा में पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की खेप भेजने का मामला सामने आया है.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, भारत के आयकर कानूनों के तहत आय की कई श्रेणियों और समाज के कुछ वर्गों के लोगों को टैक्स से छूट दी गयी है. नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम की अनुसूचित जनजाति के लोग आयकर टैक्स के दायरे से बाहर किये गये हैं. वहीं, असम के उत्तरी कचार हिल्स और मिकिर हिल्स, मेघालय के खासी हिल्स, गारो हिल्स और जयंतिया हिल्स, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में बसने वाली अनुसूचित जनजातियों को भी आयकर से छूट मिली हुई है. इन्हें किसी भी स्रोत से हुई आमदनी या कहीं से भी सिक्यॉरिटीज पर ब्याज के रूप में होने वाली आय पर टैक्स अदा नहीं करना पड़ता है.

अखबार में छपी खबर के अनुसार, खेती से होने वाली आय भी टैक्स के दायरे से बाहर किया है. खेती से होने वाली आय में कृषि भूमि के लिए प्राप्त किराया या रेवेन्यू शामिल है. इसके अलावा, कई संस्थानों को भी आइटी एक्ट के तहत टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है. इनमें खादी और ग्राम उद्योगों के विकास के लिए स्थापित पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और गैर-लाभकारी सोसायटी को टैक्स से छूट मिली हुई है. इसी तरह शैक्षणिक संस्थानों और यूनिवर्सिटियों को भी आईटी एक्ट के तहत इनकम टैक्स में छूट है. नॉट फॉर प्रॉफिट अस्पताल भी छूट के दायरे में आते हैं. उपरोक्त राज्यों की तरह ही सिक्किम के लोगों को भी आयकर से छूट मिली हुई है. इस छूट का मकसद पिछड़े क्षेत्र और समुदायों के बीच वित्तीय असमानता को दूर करना है.

यह कालेधन रखने वालों के गोरखधंधे का ही नतीजा है कि देश में नोटबंदी के लागू होने के बाद से ही कालेधन को सफेद करने के लिए लोग अनेक तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हरियाणा से बड़ी मात्रा में पुराने नोटों को भेजे जाने का मामला सामने आने के बाद से ही वित्तीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें