#demonetisation : नोटबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा, रास कल तक के लिए स्‍थगित

3:17PM :कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सदन में कहा, भाजपा दोहरा मापदंड अपना रही है. 2013 में भाजपा ने हंगामा किया था और तत्‍कालिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सदन में आने को लेकर हंगामा किया था, बाद में प्रधानमंत्री आये थे और जवाब दिया था. अब भाजपा की पारी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 10:17 AM

3:17PM :कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सदन में कहा, भाजपा दोहरा मापदंड अपना रही है. 2013 में भाजपा ने हंगामा किया था और तत्‍कालिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सदन में आने को लेकर हंगामा किया था, बाद में प्रधानमंत्री आये थे और जवाब दिया था. अब भाजपा की पारी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाया जा रहा है. सदन की पूरी कार्रवाई के दौरान मोदी को रहना था, लेकिन वो नहीं रहे.

आनंद शर्मा के बयान के बाद सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष हंगामा करते हुए अपने स्‍थान पर खड़े हो गये. इसके बाद उपसभापत्ति को सदन की कार्रवाई कल 11 बजे तक स्‍थगित कर दिया गया.

3:17PM :राज्यसभा में लगे नारे – प्रधानमंत्री जी सदन में आओ, काला धन वापस लाओ, झूठे वादे बंद करो, मन की बात बंद करो…

3: 11PM : विपक्ष के हंगामे के कारण राज्‍य सभा कल 11 बजे तक के लिए स्‍थगित

03: 02 PM : राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

02 : 15 PM : लंच ब्रेंक के बाद पीएम मोदी राज्यसभा नहीं पहुंचे जिसके बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

02: 10 PM : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे शक था कि विपक्ष चर्चा से भागना चाहता है. चर्चा से भागने के लिए विपक्ष तरह-तरह के कारण खोज रहा है. जेटली ने कहा कि बहस 15 घंटे चलेगी, तो पीएम पूरे समय सदन में नहीं रह सकते हैं.

02 : 05 PM : राज्यसभा की कार्यवाही लंच ब्रेक के बाद शुरू…लंच ब्रेक के बाद पीएम मोदी राज्यसभा नहीं पहुंचे. इसपर बसपा सुप्रीमो ने सवाल उठाए.मायावती ने कहा कि पीएम लंच के बाद हाउस में नहीं पहुंचे हैं. यह दुख की बात है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने भी यह मुद्दा उठाया.गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विपक्ष की तरफ से जब मैं खड़ा हुआ था तो उस समय आपका ध्यान इस तरफ दिलाया था कि पीएम मोदी अगर यहां नोटबंदी पर बहस के लिए आए हैं तो यह अच्छी बात है. हमें ऐसा आश्वासन दिया गया था कि पीएम मोदी सदन में सबकी बात सुनने के बाद सबको जवाब देंगे लेकिन अब पीएम मोदी राज्यसभा में अनुपस्थित हैं.

01 : 30 PM : सदन के बाहर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि आज विपक्ष को अच्छी सफलता मिली है लेकिन पूरी कामयाबी नहीं मिली, पीएम मोदी का बोलना बाकी है…

01 : 00 : बीच में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मेरी अपील है कि लंच के बाद भी पीएम सदन में मौजूद रहें. हमारी पार्टी नोट बंदी का समर्थन करती है लेकिन इससे जनता को जो तकलीफ हो रही है उसके हम खिलाफ हैं. मायावती ने कल के पीएम मोदी के सर्वे पर भी सवाल उठाए… राज्यसभा में लंच ब्रेंक… 2 बजे फिर नोट बंदी पर चर्चा शुरू होगी.

12: 55 PM : देरेक ने कहा कि तृणमूल का मतलब है ग्रासरूस, आम आदमी को तकलीफ से बचाएं. यह कोई राजनैतिक आंदोलन नहीं है, यह लोगों का आंदोलन है और आप जनता की आवाज को नहीं दबा सकते हैं.

12 : 50 PM : देरेक ओब्राइन ने कहा कि नोटबंदी केवल एक छोटा सा कदम है, चुनाव सुधार की तरफ क्या किया गया या क्या किया जा रहा है ? राजनैतिक पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से बड़ी मात्रा में चंदा मिलता है..उन्होंने सवाल उइाते हुइए कहा कि नोटबंदी की तैयारियां एक साल से चल रही थीं, तो फिर 100 के ज्यादा नोट क्यों नहीं सरकार ने छपवाये. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वित्त मंत्री जेटली को भी नोट बंदी की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने नोटबंदी को बिग ब्लैक स्कैंडल करार दिया है. हर कोई ब्लैक मनी और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है लेकिन केवल नोटबंदी से इस समस्या का अंत नहीं हो सकता है क्योंकि ब्लैक मनी का केवल 6 प्रतिशत ही कैश उपलब्ध है.

12: 42 PM : स्पीकर के चेयर की ओर पेपर फेंकने पर बोलीं सुमित्रा महाजन- यह उचित नहीं है…

12 : 40 PM : चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद देरेक ओब्राइन ने कहा कि नोट बंदी से गरीब तबके के लोग काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि कई गांवों में बैंक नहीं हैं. वे कहां जायें…

12: 38 PM : समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी के भावुक होने पर निशाना साधा और कहा कि अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री को जान का खतरा हो सकता है तो फिर हमारे देश की पाकिस्तान से रक्षा कौन करेगा…..नोटबंदी पर बोलते-बोलते एसपी सांसद नरेश अग्रवाल ने भाजपा को सत्ता तक लाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की…

12: 35 PM : राज्यसभा में एसपी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी जैसे फैसले हमेशा तानाशाहों ने लिए है. नोटबंदी का फैसला यूपी के चुनाव को देखते हुए लिया गया है. मोदी की भावुकता पर एसपी सांसद नरेश अग्रवाल ने किया कटाक्ष करते हुए कहा कि भावुक मोदी देश की रक्षा कैसे करेंगे. पीएम मोदी कहते हैं कि उनके जान को खतरा है लेकिन मैं कहता हूं कि वह यूपी में आयें वहां की कानून व्यवस्था काफी अच्छी है आपको कुछ नहीं होगा. सपा के नरेश अग्रवाल पर अरुण जेटली भड़कते दिखे और कहा कि उन्होंने कहा कि आप गलत तथ्यों को बोल रहे हैं और बार-बार बोल रहे हैं.

12 : 30 PM : लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद दिनभर के लिए स्थगित.

12: 20 PM : राज्यसभा में एसपी सांसद नरेश अग्रवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि नोटबंदी जैसे फैसले हमेशा तानाशाहों ने लिए हैं. पूर्व मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के नोटबंदी को ‘व्यवस्थित तरीके से की जा रही लूट’ बताया. नोट बंदी से उद्योगपति को फायदा पहुंचा है.

12: 18 PM : नोट बंदी पर मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे देश के लोगों का देश की बैंकिंग और करंसी सिस्टम में विश्वास कम होगा. नोटबंदी से आम लोगों को हो रही तकलीफों की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए. कृषि, छोटे उद्योगों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को नुकसान पहुंच रहा है. जीडीपी में 2 पॉइंट की गिरावट आज सकती है. प्रति दिन नए नियम बनाना सही नहीं है. नोट बंदी को लागू करने में पीएमओ फेल रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक। आम लोगों को नोटबंदी से तकलीफ हुई. सरकार के रुख से हम पूरी तरह असमहत नहीं हैं लेकिन नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई. पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिन दीजिए लेकिन गरीब लोगों के लिए 50 दिन बहुत होते हैं.

12: 15 PM : राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन इसे लागू किए जाने के तरीके के खिलाफ हैं. नोटबंदी से आम जनता को कितनी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, करंसी की समस्या पैदा हो गई है.उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि यह बतायें कि कौन सा ऐसा देश है जहां लोग अपना पैसा तो जमा कर रहें हैं लेकिन निकाल नहीं पा रहे हैं.

12 : 09 PM : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि नोट बंदी आफत की तरह देश में आया जिससे करीब 60-65 लोगों की जान चली गई. नोटबंदी पर पूर्व मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की मौजूदगी में कहा कि इससे मेरे नजरिए से जिस तरह से इसे लागू किया गया उससे खेती, छोटे उद्योगों पर काफीबुरा प्रभाव पड़ा है.

12: 05 PM :
पीएम मोदी की उपस्थिति में राज्यसभा में नोट बंदी पर चर्चा शुरू ,राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की.

12 : 02 PM : कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि हम नोट बंदी के खिलाफ नहीं है लेकिन इससे जनता को हो रहे कष्‍ट से हम चिंतित हैं. इससे मरीज और किसान बहुत प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि चर्चा शुरू हो और पीएम उसमें भाग लें और सभी को सुनें.

11: 58 AM : सदन के बाहर केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने जानकारी दी कि पीएम मोदी राज्यसभा में 1 बजे उपस्थित रहेंगे और नोट बंदी पर जवाब देंगे.

11: 50 AM : सदन के बाहर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नोटबंदी पर सदन में आकर बोलने को तैयार हैं लेकिन पीएम मोदी सदन में आकर जवाब देने को तैयार नहीं हैं, यह शर्मनाक है. वहीं भाजपा सांसद वेंकैया नायडू ने कहा, मैं देश के लोगों को बता देना चाहता हूं कि सरकार और सरकार का कोई मंत्री बहस से भाग नहीं रहा है.

11: 45 AM : संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने अक्षय यादव के अभद्र व्यवहार के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की. उनके साथ संसदीय कार्य राज्यमंत्री एसएस अहलूवालिया भी थे.

11: 35 AM : सपा सांसद अक्षय यादव ने पेपर फाड़कर लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन की ओर फेंका जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही के 12 बजे तक स्थगन की घोषणा की और अपने सीट से उठकर चली गईं.

11: 22 AM : राज्यसभा में वेंकैया नायडू विपक्ष पर गरजते नजर आए, कहा- हम बहस क्यों नहीं कर रहे हैं

11: 20 AM : अरुण जेटली ने विपक्ष से शांत रहकर पूर्व मनमोहन सिंह को नोटबंदी के मुद्दे पर बोलने देने की अपील की. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11: 19 AM : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नोटबंदी के मुद्दे पर बोलना चाहते हैं. विपक्ष की इस मांग के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

11: 15 AM :
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने आज फिर एक बार हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाहीं 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11: 09 AM : राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा आज भी जारी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी पर विपक्ष से बहस शुरू करने की अपील की.

11: 01 AM : सदन की कार्यवाही शुरू, जोरदार हंगामा जारी

10 : 58 AM : मायावती ने सदन के बाहर कहा कि अगर पीएम मोदी में हिम्मत है तो लोकसभा भंग करवाएं, चुनाव करवाएं, सही सर्व तभी होगा.

10: 49 AM : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद पहुंचे.

10: 40 AM : विपक्षी दलों ने सरकार के साथ 28 नवंबर तक कोई बातचीत नहीं करने का निर्णय लिया है. इधर, संसद में प्रधानमंत्री के चैंबर में बैठक जारी है जिसमें रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ,वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री बैंकया नायडू मौजूद हैं.

10: 25 AM :गृहमंत्री के चैम्बर में बैठक जारी है. इस बैठक में राजनाथ सिंह ,अरुण जेटली, वैंकया नायडू ,अनंत कुमार सहित कई वरिष्‍ठ मंत्री उपस्थित हैं.

10 : 10 AM :भाजपा सांसद अनंत कुमार ने कहा कि आज गृहमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह एक फॉर्मल बैठक है. हम सभी दल को एक समान मानते हैं. कोई भी दल हमें सलाह देने के लिए स्वतंत्र है. यहां कोई प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं है.

10 : 05 AM : नोट बंदी मामले को लेकर आज भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसी क्रम में संसद में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो चुकी है.

10 : 100 AM :कांग्रेस सांसद मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले हम विपक्ष की बैठक में जा रहे हैं उसके बाद हम निर्णय लेंगे कि गृहमंत्री के द्वारा बुलायी गई बैठक में हम शिरकत करेंगे या नहीं… पीएम या स्पीकर को बैठक बुलानी चाहिए थी…

09 : 50 AM : एकजुट विपक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को जहां संसद में नारेबाजी की, वहीं संसद के बाहर प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि यह फैसला क्यों लिया. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंगामे के बीच लोकसभा पहुंचे लेकिन कुछ कहा नहीं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पीएम मोदी राज्यसभा में जवाब दे सकते हैं.

09 : 45 AM : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलायी है.

Next Article

Exit mobile version