रिलायंस की रिफाइनरी में आग लगने से दो की मौत, छह घायल

जामनगर (गुजरात) : रिलायंस इंडस्टरीज की यहां स्थित रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत होगयी और छह अन्य झुलस गए. मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गयी.” उन्होंने कहा, ‘‘आग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 11:24 AM

जामनगर (गुजरात) : रिलायंस इंडस्टरीज की यहां स्थित रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत होगयी और छह अन्य झुलस गए. मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गयी.” उन्होंने कहा, ‘‘आग की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल (जीजी अस्पताल) में भर्ती कराया गया.” जीजी अस्पताल की अधीक्षक नंदिनी देसाई ने इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.

कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘जामनगर की रिफाइनरी में हमारे डीटीए (डोमिस्टिक टैरिफ एरिया) में योजनाबद्ध रखरखाव के कारण जिन इकाइयों को बंद किया गया था, उनमें से एक में दुर्भाग्यवश आकस्मिक आग लग गयी. कुछ कर्मी जख्मी हुए हैं. उन्हेंजरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है. रिफाइनरी के सभी काम सुचारू रूप से जारी है.” कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version