नयी दिल्ली : 500-1000 की नोटबंदी पर राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने चर्चा में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्दों के एक के बाद एक तीर छोड़े. उन्होंने चर्चा के दौरान पीएम मोदी के नोटबंदी के लागू करने के तरीके कीखामियों को गिनाया. आइए 10 बिंदु के माध्यम से जानते हैं मनमोहन सिंह की प्रमुख बातें…
1. क्या पीएम मोदी एक भी ऐसे देश का नाम बता सकते हैं जहां लोगों को उनका जमा पैसा निकालने से रोका जा रहा हो.
2. 50 दिन दीजिए लेकिन गरीब लोगों के लिए 50 दिन बहुत होते हैं मोदी जी
3. मोदी जी हम सरकार के रुख से पूरी तरह असमहत नहीं लेकिन नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई.
4. गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक है. आम जनता को नोटबंदी से तकलीफ हुई.
5. नोट बंदी से कृषि, छोटे उद्योगों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को नुकसान पहुंचा है. जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.
6. हर दिन नए नियम बनाना सही नहीं है मोदी जी…नोटबंदी लागू करने में पीएमओ फेल रहा
7. नोटबंदी से आम लोगों को हो रही तकलीफों की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. देश में करंसी की समस्या पैदा हो गयी है.
8. 60-65 लोगों ने अपनी जान नोट बंदी की वजह से गंवा दी. पीएम कह रहे हैं कि यह कदम आतंकवाद को रोकने के लिए उठाया गया है, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है.
9. इस प्रकार से नोट बंदी लागू किए जाने से देश के लोगों का देश की बैंकिंग और करंसी सिस्टम में विश्वास कम होगा.
10. नोटबंदी से कृषि और छोटो उद्योगों को नुकसान पहुंच रहा है. हम नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसे लागू किए जाने के तरीके के खिलाफ हैं.