11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवश्यक सेवाओं में 500 व 1000 रुपये के नोटों की स्वीकार्यता की मियाद बढ़ा सकती है सरकार!

नयी दिल्ली : देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंकों से बदलने की मियाद गुरुवार की रात को 12 बजे से समाप्त हो जायेगी. इसके साथ ही, अस्पताल, पेट्रोल पंप, हवाई अड्डों समेत तमाम आवश्यक सेवाओं में भी पुराने नोटों की स्वीकार्यता बंद हो जायेगी, लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना […]

नयी दिल्ली : देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंकों से बदलने की मियाद गुरुवार की रात को 12 बजे से समाप्त हो जायेगी. इसके साथ ही, अस्पताल, पेट्रोल पंप, हवाई अड्डों समेत तमाम आवश्यक सेवाओं में भी पुराने नोटों की स्वीकार्यता बंद हो जायेगी, लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना है कि इसकी मियाद फिर से बढ़ाई जा सकती है.गुरुवार शाम तक सरकार संभवत: आवश्यक सेवाओं में 500 और 1000 रुपये के नोटों की स्वीकार्यता की मियाद बढ़ा सकती है.

वहीं, दूसरी ओर देश में बिग बाजार के करीब 258 आउटलेट्स से 500 और 2000 रुपये के नये नोटों के साथ 100-100 रुपये के नोट मिलने शुरू हो गये हैं. बिग बाजार के निर्धारित आउटलेट्स पर जाकर लोग अपने डेबिट कार्ड स्वैप करके नकदी की निकासी कर सकते हैं.

इसके साथ ही, सरकार ने नोटबंदी के दौरान उपजे संकट को समाप्त करने के लिए शहरों और ग्रामीण इलाकों में माइक्रो एटीएम का भी संचालन भी शुरू कर दिया है. फिलहाल, अभी इस प्रकार के माइक्रो एटीएम दिल्ली के ग्रामीण और पुनर्वासित कॉलोनियों समेत नकदी संकट वाले स्थानों पर लोगों को नकदी उपलब्ध करा रहा है.

हालांकि, सरकार की ओर से देश में नकदी संकट से निबटने के लिए देश में 100-100, 500 और 2000 के नोटों की उपलब्धता का दावा किया जा रहा है, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, देश में गुरुवार तक करीब 1.10 लाख एटीएम के शटर बंद रहे. इतने एटीएम से नकदी की निकासी नहीं हो पा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अगस्त में जारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में ऑन साइट बैंकों के करीब 10, 3651 एटीएम लगे हुए हैं. इसके अलावा, देश के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की ओर से ऑफ साइट क्षेत्र में करीब 99,150 एटीएम लगाये गये हैं.

गुरुवार को राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे तीखे हमलों के बीच कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सरकार राजनीतिक दलों के दबाव में आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, श्मशासन घाट, पेट्रोल पंप, हवाई अड्डा, केंद्रीय भंडार, मदर डेयरी और सरकारी दूध बिक्री केंद्रों समेत अन्य सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले स्थानों पर 500 और 1000 रुपये के नोटों की स्वीकार्यता की मियाद बढ़ा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें