दिल्ली के रिगल सिनेमा बिल्डिंग में जल्‍द खुलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय

नयी दिल्ली: मोम की मूर्तियों के लिए दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करने वाला मैडम तुसाद का संग्रहालय अब भारत में भी होगा. यह संग्रहालय देश की राजधानी नयी दिल्ली के हृदय स्थल कनाट प्लेस में खुलेगा और इससे पर्यटन को नया आयाम मिलेगा. लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में दुनिया भर की दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 5:07 PM

नयी दिल्ली: मोम की मूर्तियों के लिए दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करने वाला मैडम तुसाद का संग्रहालय अब भारत में भी होगा. यह संग्रहालय देश की राजधानी नयी दिल्ली के हृदय स्थल कनाट प्लेस में खुलेगा और इससे पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.

लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में दुनिया भर की दो हजार मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले रखे हुए हैं. इसमें असाधारण रुप से जीवंत दिखने वाले पुतले रखे हैं जो बेहद कुशल कारीगरी के नमूने है. इसके दिल्ली स्टुडियो में बालीवुड और हालीवुड सहित विविध क्षेत्रों की हस्तियों के मोम के पुतले होंगे, जिन्होंने न सिर्फ भारतीय ऐतिहासिक बदलावों को दिशा दी बल्कि विश्व में भी प्रभावी बदलाव लेकर आये.

दिल्ली के दिल कहे जाने वाले नई दिल्ली में रीगल सिनेमा के निकट अगले वर्ष मैडम तुसाद संग्रहालय का शुभारंभ किया जायेगा.

मैडम तुसाद संग्रहालय का संचालन करने वाले मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के उच्चाधिकारी ने एक बयान में बताया, ‘मैडम तुसाद का 22वां स्टूडियो जल्द ही दिल्ली में खुलेगा. जब हमने वर्ष 2000 में मैडम तुसाद संग्रहालय में अमिताभ बच्चन का मोम का पुतला रखा, तबसे हमने देखा कि मैडम तुसाद की लोकप्रियता भारतीय दर्शकों के बीच काफी बढ गई. ऐसे में देश की राजधानी के दिल में स्थायी केंद्र का विचार बहुत उपयुक्त लगा.’

उन्होंने बताया, ‘इस केंद्र को दर्शकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए हमने ढेर सारे स्थानीय विशेषज्ञों के साथ काम किया जिससे यह सुनिश्चित हो कि दर्शकों को अलहदा अनुभव मिले. इसमें ऐसे रंगों का उपयोग किया गया है जो भारत की भावना को दर्शाता है. हमें इसमें कोई संदेह नहीं कि स्थानीय दर्शक और पर्यटक बिल्कुल नए तरीके से अपने नायक से मैडम तुसाद संग्रहालय में मिल सकेंगे.’

Next Article

Exit mobile version