युद्धविराम उल्लंघन पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाइकमिश्नर को किया तलब

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ वार्ता एक साथ नहीं चल सकती. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में आज कहा कि पाकिस्तानी बलों ने 16 से 21 नवंबर के बीच जम्मू कश्मीर में तोपों और भारी मोर्टार का इस्तेमाल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 5:41 PM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ वार्ता एक साथ नहीं चल सकती. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में आज कहा कि पाकिस्तानी बलों ने 16 से 21 नवंबर के बीच जम्मू कश्मीर में तोपों और भारी मोर्टार का इस्तेमाल कर युद्धविराम का 27 बार उल्लंघनकियाहै. विकास स्वरूप ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाइकमिश्नर को तलब कर 12 से 21 नवंबर के बीच 27 बार किये गये युद्ध विराम के उल्लंघन पर विरोध जताया.

विकास स्वरूप ने कहा कि जब माहौल वार्ता के लिए माहौल आतंकमुक्त होना चाहिए. अपने इलाके में पाकिस्तान के विमान उड़ाने के इनकार की खबरों को विकास स्वरूप ने नकार दिया. स्वरूप ने कहा कि हमें पाक के दावों से वाकिफ हैं, लेकिन उसे स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं.विकास स्वरूपने कहा किसातसप्ताह पहले अनजानेमें सीमा पार करने वालेसिपाहीचंदू बाबूलाल की जल्द सुरक्षित वापसीकीसंभावना है. उन्होंने नेपाल व भूटान के पार 500 व 1000 रुपये के भारतीय नोटों के सवाल पर कहा कि वे आरबीआइ के संपर्क में हैं और इसके कलेक्शन व जमा करने में मदद की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version