कांग्रेस, भाजपा ने जनलोकपाल विधेयक लाने में आप की ‘जल्दबाजी’ का विरोध किया
नयी दिल्ली: कांग्रेस और भाजपा ने जनलोकपाल विधेयक पारित कराने में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की ‘‘जल्दबाजी’’ पर आज सवाल उठाया और कहा कि इसे उचित प्रक्रिया के जरिए लाए जाने की आवश्यकता है. यह उल्लेख करते हुए कि वे देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में किसी कदम के खिलाफ नहीं हैं, […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस और भाजपा ने जनलोकपाल विधेयक पारित कराने में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की ‘‘जल्दबाजी’’ पर आज सवाल उठाया और कहा कि इसे उचित प्रक्रिया के जरिए लाए जाने की आवश्यकता है.
यह उल्लेख करते हुए कि वे देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में किसी कदम के खिलाफ नहीं हैं, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा न कराने के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को निशाना बनाया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जनलोकपाल विधेयक के खिलाफ नहीं हैं. यदि वे जनलोकपाल को कानून बनाना चाहते हैं तो उन्हें विधेयक को तय प्रक्रिया के अनुसार लाना चाहिए. हम ऐसे किसी भी विधेयक का समर्थन करेंगे जो तय नियमों के अनुसार लाया जाएगा.’’