लोकसभा के दर्शक दीर्घा से एक शख्स ने की कूदने की कोशिश, सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
नयी दिल्ली : लोकसभा के दर्शक दीर्घा से एक शख्स से आज कूदने की कोशिश की. हालांकि वह दर्शक दीर्घा की रेलिंग से नीचे कूद पाता इससे पहले ही सुरक्षा बल ने उसे हिरासत में ले लिया. संसद के सुरक्षा अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वह दर्शक दीर्घा […]
नयी दिल्ली : लोकसभा के दर्शक दीर्घा से एक शख्स से आज कूदने की कोशिश की. हालांकि वह दर्शक दीर्घा की रेलिंग से नीचे कूद पाता इससे पहले ही सुरक्षा बल ने उसे हिरासत में ले लिया. संसद के सुरक्षा अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वह दर्शक दीर्घा में दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठा था, इसी दौरान वह उठा और आगे की ओर रेलिंग की तरफ बढ़ा, तब सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, उसके पास उत्तरप्रदेश के किसी सांसद के नाम सेलोकसभा के दर्शक दीर्घा का पास था और आज वह उसी के आधार पर सुबह सदन की कार्यवाही देखने पहुंचा था. लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई जो 11.22 बजे के बाद विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित हो गयी. वह शख्स सदन की कार्यवाही स्थगित होने से कुछ ही मिनट पहले दर्शक दीर्घा की रेलिंग की ओर बढ़ा था.