संदिग्‍ध अवस्था में मिला एमिटी छात्र का शव, पुलिस को आत्‍महत्या का शक

नोएडा: एमिटी यूनिविर्सिटी के बी.टेक के एक छात्र ने हॉस्‍टल के बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. उदय शंकर सिंह नामक यह छात्र प्रथम वर्ष का स्‍टूडेंट था. पुलिस को शक है कि उदय ने हॉस्‍टल की चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दी है. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 4:21 PM

नोएडा: एमिटी यूनिविर्सिटी के बी.टेक के एक छात्र ने हॉस्‍टल के बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. उदय शंकर सिंह नामक यह छात्र प्रथम वर्ष का स्‍टूडेंट था. पुलिस को शक है कि उदय ने हॉस्‍टल की चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दी है. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन मौके पर पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले है जो इशारा करते हैं यह आत्‍महत्‍या का मामला है.

एसपी दिनेश यादव ने बताया,’ 19 वर्षीय उदय शंकर (मृतक छात्र) का शव हॉस्‍टल नंबर 3 के बाहर पाया गया, जहां वो रहता था. हमें दोपहर को यूनिवर्सिटी से फोन पर इस घटना की जानकारी मिली. उदय के शरीर और सिर पर चोट के निशान थे. तुरंत उसे कैलाश अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’

पुलिस को शक है कि उदय ने हॉस्‍टल की चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दी है. पुलिस पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि उदय रात दो बजे कमरे में आया था. उसने अपने रुममेट के साथ बात की और बाहर चला गया. रुममेट सुबह उठकर परीक्षा देने चला गया. उदय का शव दोपहर 2.30 बजे मिला.

एमिटी यूनिवर्सिटी की वाइस-प्रेज़िडेंट सवीता मेहता ने बताया,’ उदय एक प्रतिभाशली स्‍टूडेंट था. उसने दसवीं में 87% अंक हासिल किये थे जबकि 12वीं में उसने 74% अंक प्राप्‍त किये थे. वो कोई क्‍लास मिस भी नहीं करता था.’ उन्‍होंने कहा कि यूनिर्सिटी की ओर से जांच कमेटी बनाई गई है.

बता दें कि पिछले चार महीनों में एमिटी यूनिवर्सिटी में संदिग्‍ध आत्‍महत्‍या का यह तीसरा मामला है.

Next Article

Exit mobile version