तो क्या 29 नवंबर के पहले पाक सेना ले सकेगी भारत से बदला या ख्वाहिश लिये रिटायर हो जायेंगे राहिल शरीफ
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ की ख्वाहिश है कि उनकी बिदाई के पहले पाक सेना भारत से बदला ले. वह सर्जिकल स्ट्राइक और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सैनिकों के मारे जाने का बदला लेना चाहते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक राहिल शरीफ ने अपने देश की […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ की ख्वाहिश है कि उनकी बिदाई के पहले पाक सेना भारत से बदला ले. वह सर्जिकल स्ट्राइक और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सैनिकों के मारे जाने का बदला लेना चाहते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक राहिल शरीफ ने अपने देश की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को यह आदेश दिया है कि उनके रिटायरमेंट से पहले बदला लिया जाना चाहिए. राहिल शरीफ महज पांच दिन बाद, यानी 29 नवंबर को अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. पाकिस्तान की इस साजिश की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर भारत ने सेना और बीएसएफ को अलर्ट कर दिया है. यह अलर्ट एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम की हरकतों के मद्देनजर जारी किया गया है.
गौरतलब है कि एलओसी पर नापाक हमलों का भारतीय सेना की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई से पाक सेना में बौखलाहट है. इस बात की पुष्टि खुफिया सूत्रों राहिल शरीफ के कथित आदेशों और बयानों में साफ-साफ झलकता है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के एक अफसर और दो सैनिकों मारे गये हैं, जबकि सर्जिकल स्ट्राइक में गुलाम कश्मीर की धरती पर पचास पाक आतंकी मारे गये थे.
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार राहिल शरीफ ने रावलपिंडी में सेना के कमांडरों के साथ बैठक की है. बैठक में उन्होंने अपने सैन्य अधिकारियों को भारत के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह रुख पाकिस्तान के डीजीएमओ के रुख से एकदम उलट सामने आया है. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बुधवार को भारतीय डीजीएमओ से बात की थी और सीमा पर तानव कम करने की बात कही थी.
पाकिस्तानी आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम पर बने एक स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर भारत को फिर से धमकाने की कोशिश की है. राहिल शरीफ ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, तो भारत की पुश्तें इसे भुला नहीं पायेंगी. हमारी फौजें भारतीय सेना की किसी भी हरकत का जवाब देने की काबिलियत रखती हैं.