अखिलेश यादव का अब समाजवादी नमक
लखनऊ. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता में फिर से वापसी के लिए अब नमक का सहारा ले रही है. उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी नमक को लाया गया है. इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लांच किया. दरअसल, सपा सत्ता में वापसी के […]
लखनऊ. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता में फिर से वापसी के लिए अब नमक का सहारा ले रही है. उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी नमक को लाया गया है. इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लांच किया. दरअसल, सपा सत्ता में वापसी के लिए जनता को लुभाने के हर हथकंडे आजमा लेना चाहती है. समाजवादी नमक को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर 10 जिलों में किया जायेगा. हालांकि यह सरकारी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत गरीब लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जाना है, लेकिन इस चुनावी वर्ष में इसे राजनीतिक नजरिये से देखा जाना अस्वभाविक नहीं है. समाजवादी नमक से पहले उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार ने समाजवादी नाम से कई योजनाएं शुरू कीं. इनमें समाजवादी पेंशन, समाजवादी लैपटॉप, समाजवादी स्मार्टफोन, समाजवादी एंबुलेंस वगैरह प्रमुख हैं.
इन जिलों में समाजवादी नमक
पहले चरण में जिन 10 जिलों में समाजवादी नमक बंटे जायेंगे, वे हैं लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, मऊ.