घरों में पड़ा सोना, मोदी का अगला निशाना, हो सकती है इसकी भी सीमा तय
दिल्ली : पीएम मोदी के करेंसी सर्जिकल स्ट्राइक यानी नोटबंदी के बाद अब गोल्ड सर्जिकल स्ट्राइक यानी सोना रखने के सीमा लिमिट होने की बारी आने वाली है. गोल्ड भी कालाधन का हिस्सा है. नोटबंदी के बाद कालेधन को गोल्ड खरीद में खूब खपाये जाने की खबर है. सरकार का अगला निशाना अब सोने पर […]
दिल्ली : पीएम मोदी के करेंसी सर्जिकल स्ट्राइक यानी नोटबंदी के बाद अब गोल्ड सर्जिकल स्ट्राइक यानी सोना रखने के सीमा लिमिट होने की बारी आने वाली है. गोल्ड भी कालाधन का हिस्सा है. नोटबंदी के बाद कालेधन को गोल्ड खरीद में खूब खपाये जाने की खबर है. सरकार का अगला निशाना अब सोने पर है, सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक कालेधन को बड़े पैमाने पर गोल्ड में बदलने की घटना के बाद सरकार घरों में सोना रखने की सीमा तय कर सकती है. इससे पहले, नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त की ख्रबर पर सरकार ने कड़ा कदम उठाया और कई जगहों पर ज्वेलर्स के यहां छापे पड़े. वहां भी वित्तीय और अपराध जांच एजेंसियां पैनी नजर बनाये हुए है, ताकि कालेधन को गोल्ड में इन्वेस्ट करने की कोशिशों पर लगाम लग सके. अब इरादे के तहत सरकार घरों में सोना रखने की सीमा तय कर सकती है.
दरअसल, यह माना जा रहा है कि गोल्ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है. इन पैसों पर टैक्स नहीं चुकाया जाता है और आय विवरणी में इसे छुपाया जाता है.