रामदेव ने लोकसभा चुनावों में राजग को 300 सीटों का पूर्वानुमान लगाया
कोझीकोड: अगले लोकसभा चुनावों में ‘‘ऐतिहासिक’’ बदलाव का अनुमान लगाते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उनका समर्थन ‘‘मुददा आधारित’’ है.उन्होंने कहा कि वह मोदी का इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि भाजपा की नीतियां उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के अनुरुप हैं जिसमें […]
कोझीकोड: अगले लोकसभा चुनावों में ‘‘ऐतिहासिक’’ बदलाव का अनुमान लगाते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उनका समर्थन ‘‘मुददा आधारित’’ है.उन्होंने कहा कि वह मोदी का इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि भाजपा की नीतियां उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के अनुरुप हैं जिसमें देश के बाहर जमा कालेधन को वापस लाने की जंग शामिल है. एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा, ‘‘मैं लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में नहीं उतरुंगा.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग को इन चुनावों में करीब 300 सीट मिलने की उम्मीद है.अरविंद केजरीवाल से जुड़े सवाल पर रामदेव ने कहा, ‘‘मुझे एहसास हुआ है कि मैंने आंदोलन के दौरान उनका समर्थन करके गलती की थी.’’