पाक ने 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग दिया चीन को, J&K की 38,000 वर्ग किमी जमीन चीन के कब्जे में

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग चीन को दे दिया है. उसने चीन और पाकिस्तान के बीच दो मार्च 1963 को हस्ताक्षरित तथाकथित चीन पाकिस्तान ‘‘सीमा करार’’ के तहत ऐसा किया. चीन के कब्जे में जम्मू कश्मीर की लगभग 38,000 वर्ग किमी जमीन है. यह जानकारी शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 8:46 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूभाग चीन को दे दिया है. उसने चीन और पाकिस्तान के बीच दो मार्च 1963 को हस्ताक्षरित तथाकथित चीन पाकिस्तान ‘‘सीमा करार’’ के तहत ऐसा किया. चीन के कब्जे में जम्मू कश्मीर की लगभग 38,000 वर्ग किमी जमीन है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने दी.

विदेश राज्य मंत्री ने सदन में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि यह बात चीन को स्पष्ट रूप से कई अवसरों पर बतायी जा चुकी है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में सीमा विवाद को निपटाने के लिए सहमत हैं और एक कार्य ढांचे की संभावना तलाशने के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version