नोटबंदी के बाद जन धन खातों में जमा हुए 64,250 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश अव्वल
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद से जन धन खातों में पैसे जमा कराने के मामले में तेजीदर्ज हुई है. केंद्र सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी के बाद से जन धनखातों में कुल जमा राशि बढ़कर 64,252.15 करोड़ रुपये हो गयी है. इनखातों में पैसा जमा कराने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे […]
नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद से जन धन खातों में पैसे जमा कराने के मामले में तेजीदर्ज हुई है. केंद्र सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी के बाद से जन धनखातों में कुल जमा राशि बढ़कर 64,252.15 करोड़ रुपये हो गयी है. इनखातों में पैसा जमा कराने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. यहांइन खातों में कुल 10,670.62 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरेस्थानपर राजस्थान का नंबर आता है.जबकि बिहार में 16 नवंबरतक 4,912.79 करोड़ रुपये की राशि जमा की गयी है.
वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गये 25.58 करोड़ जनधनखातों में 16 नवंबर तक पूरे देश में कुल 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जनधनखातें हैंऔर यहां 3.79 करोड़ जनधन खाताधारक हैं. इसलिए यहां सबसे ज्यादा 10,670.62 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.
इसके बाद पश्चिम बंगाल का स्थान है, यहां 2.44खातें हैं, जिनमें 7,826.44 करोड़ रुपया जमा हुआ है. 1.89 करोड़खातों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर है और यहां इन खातों में 5,345.7 करोड़ रुपया जमा हुआ है. बिहार में 2.62 करोड़ एकाउंट्स हैं और यहां 16 नवंबरतक 4,912.79 करोड़ रुपये की राशि जमा की गयी है. गंगवार ने बताया कि कुल 25.58 करोड़ जन धन खातों में से 5.98 करोड़ (23.02 फीसदी) खातों में अब तक एक भी पैसा नहीं डला है.