सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कायरता पूर्वक हमला करने में लगा है पाक : मनोहर पर्रिकर
पण्जी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज गोवा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक कायरता पूर्वक हमले करने में लगा है, जिनका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लगातार जवाब की वजह से पिछले दो दिनों से सीमापार में कोई […]
पण्जी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज गोवा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक कायरता पूर्वक हमले करने में लगा है, जिनका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लगातार जवाब की वजह से पिछले दो दिनों से सीमापार में कोई गोलीबारी नहीं हुई है. ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की गयी है. पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.
After surgical strike, cowardly attacks continued which were retaliated strongly by our armed forces on the border:Defence Minister Parrikar pic.twitter.com/I7JP12hWy4
— ANI (@ANI) November 25, 2016
पाकिस्तान ने रखा था डीजीएमओ स्तरीय वार्ता का अनुरोध
भारत की जवाबी कार्रवाई से बैकफुट पर आये पाक ने भारत के सामने डीजीएमओ स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा था. भारत के डीजीएमओ रणबीर सिंह और पाकिस्तान के समकक्ष अधिकारी के बीच बुधवार की शाम हॉटलाइन चर्चा हुई थी. दोनों देशों के बीच बातचीत, सीमा पर हो रही गोलाबारी व रिश्तों में फैले तनाव पर केंद्रित थी. पाकिस्तान की ओर से अपने नागरिकों के मारे जाने का मामला उठाया गया तो भारत ने अफसोस जताते हुए कहा कि जबतक आपकी ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता रहेगा हम खामोश नहीं बैठेंगे. आतंकी गतिविधियों को पाकिस्तान से भारत ने खत्म करने को कहा.