पार्रिकर ने कहा,कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए तेलंगाना विधेयक पर जल्दबाजी में
पणजी : तेलंगाना विधेयक को लेकर संसद में अभूतपूर्ण हंगामा होने के एक दिन बाद भाजपा के नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि मतदाताओं को सिर्फ ‘‘लुभाने’’ के लिए संप्रग सरकार को विधेयक पेश करने की जल्दी थी. पार्रिकर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस उस विधेयक से राजनीतिक […]
पणजी : तेलंगाना विधेयक को लेकर संसद में अभूतपूर्ण हंगामा होने के एक दिन बाद भाजपा के नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि मतदाताओं को सिर्फ ‘‘लुभाने’’ के लिए संप्रग सरकार को विधेयक पेश करने की जल्दी थी.
पार्रिकर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस उस विधेयक से राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास कर रही है.’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘भाजपा तेलंगाना विधेयक का समर्थन करती है लेकिन यह लोगों को विभाजित किए जाने की कीमत पर नहीं होना चाहिए. संप्रग सरकार को लोकसभा चुनाव समाप्त होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए थी. इतनी जल्दबाजी क्यों?’’उन्होंने कहा कि विधेयक के मौजूदा प्रारुप में कई खामियां हैं.