जम्मू में आग लगने से तीन और पानीपत में सात लोगों की मौत
जम्मू : जम्मू शहर के नरवल इलाके में बनी अस्थायी झुग्गियों में आज तड़के आग लगने से तीन व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से झुलस गये. दूसरी ओर हरियाणा के पानीपत में कुरार गांव की स्पिनिंग मिल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गयी और तीन […]
जम्मू : जम्मू शहर के नरवल इलाके में बनी अस्थायी झुग्गियों में आज तड़के आग लगने से तीन व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से झुलस गये. दूसरी ओर हरियाणा के पानीपत में कुरार गांव की स्पिनिंग मिल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण कल यहां आग लग गई. पानीपत के एसडीएम विवेक चौधरी ने कहा, ‘यहां लगी आग में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी.’
उन्होंने बताया कि तीन घायलों में से एक की हालत गंभीर है और इन्हें इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि दमकल की कई गाडियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया था.
जम्मू के आग के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘नरवल इलाके की झुग्गी बस्ती में आज तड़के करीब ढाई बजे आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और अनेक लोग गंभीर रूप से झुलस गये.’ उन्होंने बताया कि आग लगने से चार दर्जन से अधिक झुग्गियां बर्बाद हो गयी. बाद में हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
अधिकारी ने बताया, ‘कई अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में लगाया गया, जो अब करीब पूरी तरह से नियंत्रित हो गयी है.’ उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.