21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के नाभा जेल से 6 कैदी फरार, जेल के अधीक्षक सस्पेंड

चंडीगढ़ : पंजाब में नाभा जेल से 6 लोग फरार हो गये. फरार लोगों में उनको भगाने के लिए कर आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू समेत चार अन्य लोग शामिल हैं जिनमें एक गैंगस्टर भी है. इन्हें भगाने के लिए रणनीति के तहत बदमाशों ने जेल पर हमला कर […]

चंडीगढ़ : पंजाब में नाभा जेल से 6 लोग फरार हो गये. फरार लोगों में उनको भगाने के लिए कर आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू समेत चार अन्य लोग शामिल हैं जिनमें एक गैंगस्टर भी है. इन्हें भगाने के लिए रणनीति के तहत बदमाशों ने जेल पर हमला कर दिया. सभी हमलावर पुलिस की वरदी में थे. जेल में इन हमलावरों ने जोरदार फायरिंग की. कैदियों के फरार होने के बाद जेल के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

इनके फरार होने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. कई जगह तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. पटियाला पुलिस ने चेकिंग के लिए अभियान चला रखा था. एक गाड़ी को रोके जाने पर गाड़ी नहीं रूकी तो उस पर फायरिंग कर दी. स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में फायरिंग की गयी. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. कार में चार लोग सवार थे बाकि लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिलकर उन्हें हालात से अवगत कराया. इसके बाद डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अभी नाभा के लिए निकल रहा हूं. वहां हालत का जायजा लूंगा.’ जेल में बंदूकधारियों ने करीब 100 राउंड गोलियां चलाईं और मिंटू सहित चार अन्य कुख्यात कैदियों को भगा ले गए. मिंटू के साथ जेल से भागने वालों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत शेखों, नीता देओल, विक्रमजीत सिंह विक्की शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें