15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार का विकास कार्य घोटालों को गुरुघंटालों को हजम नहीं हो रहा : नकवी

नयी दिल्ली : नोटबंदी पर विपक्ष के विरोधों को ‘तुक्केबाजी का तमाशा’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार से दूर, विकास से भरपूर” व्यवस्था ‘‘भ्रष्टाचार के भूतों और घोटालों के गुरुघंटालों” को हजम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि साथ ही बताया कि मोदी सरकार ने सत्ता में […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी पर विपक्ष के विरोधों को ‘तुक्केबाजी का तमाशा’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार से दूर, विकास से भरपूर” व्यवस्था ‘‘भ्रष्टाचार के भूतों और घोटालों के गुरुघंटालों” को हजम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि साथ ही बताया कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद देश के गरीबों, अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए नया सवेरा, पढो परदेश, सीखो और कमाओ, नई रौशनी, नई उडान जैसी योजनाओं को आगे बढाया गया.
सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी मे यह बात सामने आई है कि अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा एवं कौशल विकास की दिशा में समग्र पहल ‘नई मंजिल’ योजना के शुरु हुए एक वर्ष से अधिक समय गुजर गए है और चालू वित्त वर्ष में वित्तीय आवंटन किये जाने के बावजूद अब तक कोई धनराशि जारी नहीं की गई है.
नकवी ने बातचीत में कहा, ‘‘हम ईमानदार एवं पारदर्शी शासन दे रहे हैं. इस साफ-सुथरी, ईमानदार एवं पारदर्शी व्यवस्था का असर गरीबों, कमजोर तबकों, अल्पसंख्यकों के आर्थिक-सामाजिक-शैक्षिक सशक्तिकरण के मजबूत जमीनी असर के रुप में साफ दिख रहा है. विकास ‘‘कागजी आंकडों की बाजीगरी” से बाहर निकल कर गरीबों की जिंदगी की बेहतरी का रुप ले चुका है.” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के शक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाये हैं.
पिछले करीब तीन वर्षो में अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 3881 करोड रुपये और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए 6715 करोड रुपये जारी किये गये हैं. नकवी ने कहा कि नोटबंदी का विरोध आज ‘तुक्केबाजी का तमाशा’ बन कर रह गया है. भ्रष्टाचार से दूर, विकास से भरपूर” व्यवस्था ‘‘भ्रष्टाचार के भूतों और घोटालों के गुरुघंटालों” को हजम नहीं हो रही है.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाओं को आगे बढाया जा रहा है जिसमें ‘सीखो और कमाओ’ योजना के तहत अब तक 255 करोड रुपये जारी किये गए. इस योजना के तहत 30 राज्यों में 1 लाख 64 हजार प्रशिक्षुओं की मंजूरी दी गई जिसमें से 65 हजार का प्लेसमेंट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें