आखिर ऑस्‍ट्रेलिया को मिली जीत, तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट में मजबूत वापसी करते हुए आज यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ा. पहले दो टेस्ट में शिकस्त के बाद टीम में पांच बदलाव के साथ उतरे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 5:43 PM

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट में मजबूत वापसी करते हुए आज यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ा. पहले दो टेस्ट में शिकस्त के बाद टीम में पांच बदलाव के साथ उतरे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 250 रन पर समेटने के बाद 127 रन के लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

पदार्पण कर रहे पीटर हैंड्सकांब (नाबाद 01) ने विजय रन बनाया. पदार्पण कर रहे एक अन्य बल्लेबाज मैथ्यू रेनशा ने नाबाद 34 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए दो रन की दरकार थी जब कप्तान स्टीव स्मिथ (40) काइल एबोट की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल करने के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (47) और पहली पारी में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा (00) के विकेट भी गंवाए.

वार्नर 51 गेंद में 47 रन की पारी खेलने के बाद रेनशा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. ख्वाजा सिर्फ दो गेंद खेलकर तबरेज शमसी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. रेनशा ने इसके बाद कप्तान स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया और फिर हैंड्सकांब के साथ मिलकर जीत दिलाई.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम छह विकेट पर 194 रन से आगे खेलने उतरी और सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक (104) के करियर के दूसरे शतक के बावजूद 250 रन ही बना सकी. कुक आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया. उन्होंने 240 गेंद की अपनी पारी के दौरान आठ चौके जड़े.
आस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने 80 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर नाथन लियोन ने 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जोस हेजलवुड ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि जैकसन बर्ड को एक विकेट मिला.

Next Article

Exit mobile version