जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़
जम्मू : कई महीनों से अशांत घाटी में सोमवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूचना के अनुसार, सोमवार तड़के से ही जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगटे क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ शुरू हो गया. फिलहाल, इलाके में अभी गोलीबारी बंद है. अभी तक किसी […]
जम्मू : कई महीनों से अशांत घाटी में सोमवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूचना के अनुसार, सोमवार तड़के से ही जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगटे क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ शुरू हो गया. फिलहाल, इलाके में अभी गोलीबारी बंद है. अभी तक किसी आतंकी के ढेर होने की खबर नहीं है. सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
इसके पहले शनिवार को भी घाटी में आतंकियों ने बीएसफ के काफिले पर हमला किया था. इस दौरान सेना के दो जवान जख्मी हो गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकी लंगेट इलाके में छिपे हुए हैं. इन आतंकियों के बीच अभी सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है.