International Yoga Day : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- योग मानवता को भारत का उपहार
International Yoga Day Live Updates: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास किया. इसके साथ ही, देश के विभिन्न राज्यों और विदेश में भी योग दिवस पर कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आप हमारे साथ बने रहें.
मुख्य बातें
International Yoga Day Live Updates: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास किया. इसके साथ ही, देश के विभिन्न राज्यों और विदेश में भी योग दिवस पर कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आप हमारे साथ बने रहें.
लाइव अपडेट
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में 1 घंटे तक किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान में अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व गजेंद्र सिंह शेखावत ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया. राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ करीब एक घंटे तक योग किया. उन्होंने कहा कि यौगिक दिनचर्या से जीवन को स्वस्थ रखने के साथ ही मन को भी सदा सकारात्मक बनाए रखा जा सकता है और योग भारतीय संस्कृति है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रसार हुआ है.
आजादी के 75वें वर्ष पर देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित - सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. देश के 75 स्थानों पर जहां देश का इतिहास, संस्कृति, धरोहर की पहचान विश्व में हम लोग उजागर कर पाएं. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर हमने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया है.
पीयूष गोयल ने कहा, पीएम मोदी के चलते पूरे विश्व में परचम लहरा रहा भारत
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का बढ़ता प्रभाव पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. पीएम ने भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा किया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का वर्चस्व आसमान छू रहा है.
बांकुड़ा के सुसुनिया पहाड़ में पर्वतारोहियों द्वारा योग शिविर का आयोजन
पश्चिम बंगाल के सुसुनिया पहाड़ पर पर्वतारोहियों ने योग शिविर आयोजित कर योग किया.
हावड़ा स्टेशन के पास शुभेंदु अधिकारी ने किया योग
हावड़ा स्टेशन के पास आयोजित योग शिविर में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, विधायक अशोक डिंडा सहित अन्य भाजपा नेता.
योग मानवता को भारत का उपहार, स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण: राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि योग मानवता को भारत का उपहार है और यह स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, जो तन, मन तथा आत्मा को संतुलित करता है. उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसके लाभ का अनुभव करने के लिए भी कहा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. कोविंद ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई. योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है. मानवता को भारत का उपहार, यह स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। हमारे तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है. मैं सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसके लाभ का अनुभव करने का आग्रह करता हूं. राष्ट्रपति भवन ने अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास करते हुए राष्ट्रपति की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की.
Tweet
नदिया जिले के कल्याणी में योग शिविर का आयोजन
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नदिया जिले के कल्याणी के हरिणघाटा स्थित 2 वाहिनी एनडीआरएफ के कैंप में ऑफिसर और जवानों ने योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया.
कोलकाता के बेलूर मठ में योग शिविर आयोजित
कोलकाता में आईआईईएसटी शिबपुर द्वारा बेलूर मठ में आयोजित 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर आयोजित किया गया. यह भारत भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों में से एक है, जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
बंगाल के पानागढ़ में योग शिविर आयोजित
पानागढ़.पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ गांगबिल के पास फलहारी बाबा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया.मौके पर प्रतिदिन योग करने वालों ने यहां योग दिवस का पालन किया.हरिनाथ शर्मा ने बताया की योग गुरु कपिल देव साव के नेतृत्व में उन लोगों ने योग दिवस का पालन किया.
बाबा रामदेव ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में योग किया
उत्तराखंड: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ में योग किया.
Tweet
सिक्किम में आईटीबीपी जवानों ने किया योग
सिक्किम: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया.
Tweet
गुवाहाटी में आईटीबीपी के जवानों ने किया योग
असम: 33 बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुवाहाटी में योग अभ्यास किया.
Tweet
अहमदाबाद के साबरमती रिवसरफ्रंट पर योग शिविर
गुजरात: 'अंतराराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर लोगों ने योग किया.
Tweet
अमृतसर के गोल बाग ग्राउंड में योग शिविर आयोजित
पंजाब: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने अमृतसर के गोल बाग ग्राउंड में योग किया.
Tweet
आईटीबीपी के जवानों ने 14,500 फीट की ऊंचाई पर किया योग
उत्तराखंड: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 14,500 फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास किया.
Tweet
अश्विनी वैष्णव ने कोणार्क मंदिर में किया योगभ्यास
ओडिशा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोणार्क सूर्य मंदिर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Tweet
जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया योग
राजस्थान: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सैम, जैसलमेर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Tweet
पुष्कर सिंह धामी परमार्थ निकेतन के योग शिविर में हुए शामिल
ऋषिकेश: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन में योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Tweet
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित, शामिल हुए केजरीवाल
दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Tweet
शिवराज सिंह ने भोपाल में किया योग
मध्य प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 8वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर योग किया.
Tweet
नड्डा ने नोएडा में किया योग
उत्तर प्रदेश: 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नोएडा सेक्टर 26 में योग कार्यक्रम में भाग लिया.
Tweet
योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में किया योगाभ्यास
उत्तर प्रदेश : 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया.
Tweet
हमें योग को जानना, जीना, अपनाना और पनपाना है - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें शांत कर देता है, हमारी उत्पादकता को बढ़ा देता है.
Tweet
अमृत महोत्सव में मना रहे हैं योग दिवस : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में हम इस बार योग दिवस ऐसे समय पर मना रहे हैं, जब देश आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है. योग दिवस की ये व्यापकता, ये स्वीकार्यता भारत की उस अमृत भावना की स्वीकार्यता है जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी.
Tweet
कर्नाटक के मैसूर पैलेस में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और प्रयासों के कारण आज विश्वभर में योग को मान्यता मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी का विजन व्यक्तिगत समुदाय, राष्ट्र और दुनिया के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके विश्व में शांति और सौहार्द स्थापित करना है.
Tweet