Assam Coal Mine: कोयला खदान में फंसे हैं 9 लोग, माइन में भरता जा रहा है पानी, बचाव के लिए हो रहा यह उपाय, देखें Video

Assam Coal Mine: असम के दीमा हसाओ स्थित कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. बचाव के लिए भारतीय सेना के गोताखोरों समेत सेना के जवान, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है.

By Pritish Sahay | January 7, 2025 6:19 PM

Assam Coal Mine: असम के दीमा हसाओ जिले में स्थित एक कोयला खदान में 9 मजदूर फंसे हुए हैं. सोमवार को खदान दुर्घटना के बाद मजदूर उसमें फंस गये हैं. हादसे के बाद से ही बचाव अभियान जारी है. सबसे बड़ी समस्या है कि खदान में पानी भरता जा रहा है. पानी का स्तर 100 फुट तक बढ़ गया है. भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों समेत अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान में लगे हुए हैं. असम के दिमा हसाओ जिले के 3 किलो, उमरांगसो इलाके में एक कोयला खदान में फंसे 9 लोगों को बचाने के लिए कल से बचाव अभियान में लगी हुई हैं.

कोल इंडिया दिया मदद का आश्वासन

घटना को लेकर जिला अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी भी श्रमिक को खदान से बाहर नहीं निकाला जा सका है. बचाव कार्य में सेना के जवान लगे हुए हैं. जरूरी उपकरणों से लैस गोताखोरों और सैपर्स जैसे विशेषज्ञों को बचाव अभियान में लगाया गया है. इससे पहले असम से सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था कि ‘बचाव अभियान में सहायता के लिए नौसेना के गोताखोरों को बुलाया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने सहायता के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से भी बात की है. उन्होंने तुरंत कोल इंडिया को इस मिशन में असम सरकार को पूर्ण समर्थन देने के निर्देश जारी किए हैं. 

खदान से निकाला जा रहा है पानी

जिस खदान में 9 मजदूर फंसे हैं उसमें पानी भरता जा रहा है. खदान से पानी बाहर निकालने के लिए मशीनें भी लगाई गई हैं. जो तेजी से पानी बाहर निकाल रही है. इधर खदान में लगातार पानी भरता जा रहा है. बता दें. असम के उमरांगसो स्थित असम कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण सोमवार से ही नौ मजदूर अंदर फंसे हुए हैं.

खदान में फंसे हैं ये मजदूर

खदान के कर्मचारियों के अनुसार, खदान के अंदर जो मजदूर फंसे हुए हैं उनके नाम हैं. गंगा बहादुर श्रेथ, हुसैन अली, जाकिर हुसैन, सरपा बर्मन, मुस्तफा शेख, खुशी मोहन राय, संजीत सरकार, लिजान मगर और सरत गोयारी.

Next Article

Exit mobile version