Loading election data...

कर्जदार हैं मुख्यमंत्री शेट्टार ?

हुबली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार भले की उनकी संपत्ति के मूल्य में पिछले चार वर्षो में चौगुनी वृद्धि हुई है लेकिन वह अपनी पत्नी और अपने भाई प्रदीप शेट्टार के कर्जदार हैं. शेट्टार पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

हुबली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार भले की उनकी संपत्ति के मूल्य में पिछले चार वर्षो में चौगुनी वृद्धि हुई है लेकिन वह अपनी पत्नी और अपने भाई प्रदीप शेट्टार के कर्जदार हैं.

शेट्टार पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में पांचवीं बार यहां के एक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे. शपथपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री पर 18.97 लाख रुपये का कर्ज है. उन्हें अपने भाई को 4.5 लाख रपए लौटाने हैं. उन्होंने अपनी पत्नी से भी 6.96 लाख रुपये का कर्ज लिया है.

हलफनामे के अनुसार पिछले पांच वर्षों में शेट्टार की संपत्ति के मूल्य में लगभग चार गुना वृद्धि हुई है जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य लगभग दोगुना बढा है. शेट्टार की पूंजी की कीमत 2008 में 99.42 लाख रुपये से अब बढकर 4.44 करोड़ रुपये हो गई है. उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य 2008 में 21.06 लाख रपए के मुकाबले अब बढकर 43.18 लाख रुपये हो गया है.

मुख्यमंत्री के पास 2008 में 78 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति थी जो अब बढकर 3.64 करोड़ रुपये हो गयी है. उनके परिवार के पास अब कोई वाहन नहीं है. उनके पास 2008 में 1310 ग्राम सोना था और अब भी उतना ही स्वर्ण है. उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 2008 में 20.64 लाख से बढकर अब 80.47 लाख हो गया है.

मुख्यमंत्री के पास हुबली के निकट चवरगुडा में तीन एकड़ की कृषि भूमि का 20 प्रतिशत हिस्सा है और दो भूखंड हैं. शेट्टार के पार हुबली में 11780 वर्ग फुट के इलाके में बने दो मकान हैं जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है.

Next Article

Exit mobile version