इलिनोइस है दुनिया की सबसे लंबी दाढ़ीवाली औरत
नयी दिल्ली : एक महिला ऐसी है जिसकी दाढ़ी मूंछ ने उसे दुनिया भर में लोकिप्रय बना दिया है. इलिनोइस की विवियन व्हीलर दुनिया में सबसे लंबी दाढ़ी मूंछ वाली महिला हैं. अपनी 11 इंच (27.9 सेमी) लंबी दाढ़ी की बदौलत व्हीलर ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करवाया है. व्हीलर […]
नयी दिल्ली : एक महिला ऐसी है जिसकी दाढ़ी मूंछ ने उसे दुनिया भर में लोकिप्रय बना दिया है. इलिनोइस की विवियन व्हीलर दुनिया में सबसे लंबी दाढ़ी मूंछ वाली महिला हैं.
अपनी 11 इंच (27.9 सेमी) लंबी दाढ़ी की बदौलत व्हीलर ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करवाया है. व्हीलर बताती हैं, यूं तो एक साल की उम्र में ही उनके चेहरे पर थोड़े बहुत बाल आने शुरू हो गये थे. सात साल की उम्र में उनके पिता ने जोर देकर उनसे शेविंग करवानी शुरू कर दी. पिता चाहते थे कि बेटी लड़कियों की तरह दिखे और लोग उसका मजाक न उड़ाये.
व्हीलर भी पिता की बात मानकर हर दो दिन बाद शेविंग किया करती थी. 1993 में व्हीलर ने शेविंग करना बंद कर दिया. व्हीलर का कहना है कि उन्हें अहसास हुआ कि ईश्वर ने उन्हें एक ऐसी सौगात सौंपी है, जो हर किसी के पास नहीं होती.