तृणमूल के ‘‘गलत तरीके से अर्जित”” पैसों के बेकार होने से ममता परेशान : भाजपा

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि नोटबंदी के फैसले से वह परेशान हो गयी हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के ‘‘गलत तरीके से अर्जित” पैसे बेकार हो गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 10:06 PM

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि नोटबंदी के फैसले से वह परेशान हो गयी हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के ‘‘गलत तरीके से अर्जित” पैसे बेकार हो गए हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी सारदा घोटाले, सीमा तस्करी और सिंडिकेट जैसे विभिन्न भ्रष्ट तरीके से तृणमूल कांग्रेस द्वारा अर्जित पैसों के खोने से परेशान हो गयी हैं. उन्होंने महसूस कर लिया है कि उसे वापस नहीं हासिल किया जा सकता तथा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ लगातार बयान दे रही हैं.” सिंह पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के सह..प्रभारी भी हैं.
ममता नोटबंदी की मुखर आलोचकों में से एक रही हैं और उन्होंने इसके खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का भी प्रयास किया जहां उन्हें मिश्रित कामयाबी मिली. ममता ने आज कोलकाता में एक रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होंने नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version