लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट सैन्य अभियान के नये डीजीएमओ नियुक्त
नयी दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट देश के सैन्य अभियान के नये महानिदेशक (डीजीएमओ) बनाए गए हैं और एलओसी जहां पर भारी तनाव है, सहित सभी सैन्य अभियानों के प्रभारी होंगे. गोरखा अधिकारी भट्ट ने लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह का स्थान लिया है. सिंह को सेना के तीन हमलावर बलों में से एक […]
नयी दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट देश के सैन्य अभियान के नये महानिदेशक (डीजीएमओ) बनाए गए हैं और एलओसी जहां पर भारी तनाव है, सहित सभी सैन्य अभियानों के प्रभारी होंगे. गोरखा अधिकारी भट्ट ने लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह का स्थान लिया है. सिंह को सेना के तीन हमलावर बलों में से एक मथुरा स्थित स्ट्राइक एक कोर का जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) बनाया गया है.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के कार्यकाल के दौरान ही भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर सर्जिकल हमला किया.
भट्ट अभी सैन्य मुख्यालय में कैब (शिकायत एवं परामर्श बोर्ड) के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर तैनात हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नियुक्ति को मंजूरी दी. स्ट्राइक एक कोर का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल शोकीन चौहान को असम राइफल्स का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.