अलकायदा की तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, मोदी समेत कई नेता थे निशाने पर
मुदैर : एनआइए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने आज अलकायदा के तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों ने देश के कई नेताओं पर हमले की योजना बनायी थी. इनकी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम था. गिरफ्तार किये गये संदिग्धों ने कई देशों […]
मुदैर : एनआइए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने आज अलकायदा के तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों ने देश के कई नेताओं पर हमले की योजना बनायी थी. इनकी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम था. गिरफ्तार किये गये संदिग्धों ने कई देशों के दूतावासों को भी धमकी दी थी.
गिरफ्तार किये गये लोगों से विस्फोटक सामान के साथ हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम एम. करीम, आसिफ सुल्तान और अब्बास अली बताये जा रहे हैं. इन लोगों को अलग- अलग जगहों से गिरफ्ता किया गया है. सूत्रों के हवाले से एनआईए को जानकारी मिली की कुछ लोग नेताओं पर हमले की योजना बना रहे हैं.
इसके बाद से एनआईए ने कई जगह छापेमारी शुरू कर दी. बताया जाता है तीनों साथ मिलकर दक्षिण तमिलनाडु में अल-कायदा की यूनिट चलाने चलाते थे. कई धमाकों में भी इनकी संलिप्तता की जानकारी मिल रही है.