नयी दिल्ली : उत्तर भारत के कई स्थानों पर जम कर बारिश हुयी जबकि उंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी हुयी जिसके कारण क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली में, दिन के व्यस्त समय के दौरान जमकर बारिश हुयी जिसके बाद अधिकांश स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ.
कल सुबह दिल्ली में 23.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फवारी का बुरा प्रभाव पड़ा और उपरी शिमला एवं किन्नौर क्षेत्र सहित कई इलाके अन्य भागों से कट गये. कुफरी, फागु और नारकांडा में भारी बर्फवारी के कारण हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला से आगे बंद कर दिया गया और रामपुर एवं किन्नौर के निचले इलाकों में भी वाहनों का मार्ग बदल दिया गया.
मौसम अधिकारियों ने बताया कि शिमला में आज शाम तक 15 सेंटीमीटर बर्फवारी हुयी जबकि मनाली में 40 सेंटीमीटर बर्फवारी हुयी. उन्होंने बताया कि मूरांग, चितकुल, कालपा और दूर-दराज वाले किन्नौर जिले में अन्य उंचाई वाले इलाके में 120 से लेकर 150 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुयी जबकि नारकांडा, खारा-पथार, मलिंग और पूह में 50 से लेकर 70 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुयी. उत्तराखंड के उंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फवारी हुयी है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई है.