23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश वैन में 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागने वाला ड्राइवर डोमेनिक गिरफ्तार

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु के एटीएम कैश वैन को 1.37 करोड़ रुपये सहित लेकर भागने वाला शख्‍स डोमेनिक रॉय को पुलिस ने बेंगलुरु के आरके पुरम से गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर की पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने ड्राइवर की पत्‍नी के पास से करीब 79.8 लाख […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु के एटीएम कैश वैन को 1.37 करोड़ रुपये सहित लेकर भागने वाला शख्‍स डोमेनिक रॉय को पुलिस ने बेंगलुरु के आरके पुरम से गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर की पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने ड्राइवर की पत्‍नी के पास से करीब 79.8 लाख रुपये जब्त किये थे. डोमेनिक के पास से कितने पैसे बरामद हुए है अभी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.

देशभर में नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद 23 नवंबर को बेंगलुरु के प्रमुख व्यावसायिक इलाके केजी रोड से एटीएम में नकदी भरने वाले एक निजी कंपनी का कैश वैन चालक 1.37 करोड़ रुपये लेकर भाग गया था. बेंगलुरु पश्चिम के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेत का कहना है कि जिस कैश वैन से मोटी रकम लेकर ड्राइवर भागा था, उसमें 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के नये नोट भरे थे.

यह वारदात कैंपेगौड़ा रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के घटी थी. डीसीपी अनुचेथ के मुताबिक 2000 रुपये के 79 लाख 8 हजार रुपये आरोपी डोमेनिक की पत्नी के पास से बरामद हुए हैं. डोमेनिक 1.37 करोड़ रुपये के साथ वैन लेकर भागा था. उसने वैन में 45 लाख रुपये छोड़ दिये थे और वैन को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया था. यानी फरार डोमेनिक के पास करीब 13 लाख रुपये होने की उम्‍मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें