बहस के बाद छोटे भाई ने बड़ी भाई DU के संस्कृत प्रोफेसर की कर दी हत्या

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बहस के बाद संस्कृत के 28 वर्षीय प्रोफेसर की उसके छोटे भाई ने हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि 27 नवंबर की देर रात हितेश वर्मा की उसके छोटे भाई 23 वर्षीय हिमांशु द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वर्मा की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 12:54 PM

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बहस के बाद संस्कृत के 28 वर्षीय प्रोफेसर की उसके छोटे भाई ने हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि 27 नवंबर की देर रात हितेश वर्मा की उसके छोटे भाई 23 वर्षीय हिमांशु द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वर्मा की हत्या उनके किराये के मकान में की गयी. उन्होंने कहा कि हितेश पीडीडीएवी कॉलेज में संस्कृत के प्रोफेसर के तौर पर काम करते थे, जबकि आरोपी शिवाजी कॉलेज में इसी विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा है.

पुलिस को रात करीब तीन बजे नाले में एक शव पड़े होने की सूचना मिली. पूछताछ करने पर पाया गया कि हत्या की गयी थी और मृतक की पहचान कर ली गयी. ‘मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने उनके भाई से बात की जिसने मनगढंत कहानी रची. उसने पुलिस को बताया कि दो लोग उसके घर में घुसे और उसके भाई की हत्या कर दी.’ हालांकि इस कहानी में खामियां दिखीं.

पुलिस ने कहा कि इस मकान में आने का केवल एक रास्ता है जो भूतल पर है जहां मकान मालिक रहता है. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि किसी ने मकान में प्रवेश नहीं किया था. जिस कमरे में दोनों भाई रहते थे उसका दरवाजा बंद था और बलपूर्वक प्रवेश के कोई संकेत नहीं थे.

कड़ाई से पूछताछ करने पर हिमांशु टूट गया और उसने सच्चाई बयां की. उसने यह भी बताया कि उसने अपने बिस्तर के नीचे हत्या में इस्तेमाल हथियार छिपाया था. हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसका भाई हमेशा उसे ऐसी चीजें करने को बाध्य करता था जो उसे पसंद नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version