सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में भरती कराया गया
नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज यहां एक अस्पताल में वायरल बुखार के कारण भर्ती कराया गया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, ‘‘वायरल बुखार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी. वह जल्द ही संसद में […]
नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज यहां एक अस्पताल में वायरल बुखार के कारण भर्ती कराया गया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, ‘‘वायरल बुखार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी. वह जल्द ही संसद में उपस्थित होंगी. घबराने की कोई जरुरत नहीं है.” सूत्रों ने बताया कि 69 वर्षीय सोनिया गांधी को बुखार हुआ है और डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि सर गंगाराम अस्पताल में उनकी कुछ जांच भी की जाएगी. बीमार होने के बाद सोनिया गांधी ने अगस्त में वाराणसी में अपना रोड शो कार्यक्रम छोटा कर दिया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पडा था.
#FLASH Congress President Sonia Gandhi admitted to Sir Ganga Ram Hospital (Delhi), suffering from viral fever.
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
हाल ही के दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इससेपहले सोनिया गांधी यूपी में कांग्रेस के रोड शो के दौरान बीमार पड़ गयी थीं. अगस्त महीने में वाराणसी में रोड शो के दौरान उन्हें डिहाइड्रेशन, उल्टी और बुखार की शिकायत थीं. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सेवा विमान से दिल्ली लाया गया था.