संसद वीडियो: क्या भगवंत मान के माफी मांग लेने मात्र से विवाद हो जाएगा खत्म या मिलेगी सजा ?

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर संसद का वीडियो जारी करने के मामले में लोकसभा समिति से बिना शर्त माफी मांग ली है, लेकिन क्या उनके ऐसा करने मात्र से विवाद समाप्त हो जाएगा ? प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 9:07 AM

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर संसद का वीडियो जारी करने के मामले में लोकसभा समिति से बिना शर्त माफी मांग ली है, लेकिन क्या उनके ऐसा करने मात्र से विवाद समाप्त हो जाएगा ? प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ मामले की चर्चा करेगी, इतना ही नहीं आज ही समिति उनकी सजा तय कर सकती है.

आपको बता दें कि समिति ने मान को सोशल मीडिया पर संसद का वीडियो फुटेज डालने के मामले की जांच में दोषी पाया था. इस संबंध में लोकसभा समिति के अध्यक्ष किरीट सोमैया ने कहा कि मान दोषी पाए गए हैं. बीते छह महीने से मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवाद में लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने अब बिना शर्त माफी मांग ली है.

सोमैया ने जानकारी दी कि समिति बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ मामले की चर्चा करेगी और सजा तय करेगी. यहां उल्लेख करते चलें कि लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने आप नेता भगवंत मान के संसद सुरक्षा के उल्लंघन मामले में जांच के लिए 25 जुलाई को समिति गठित की थी.

मान ने 21 जुलाई को फेसबुक पर अपने घर से संसद भवन तक की यात्रा का वीडियो अपलोड किया था जिसके बाद से विवाद चल रहा है. सोमैया के अलावा समिति में नौ सदस्य और थे जिनके नाम हैं मीनाक्षी लेखी, सत्याल सिंह, आनंदराव अडसुल, बी. महताब, रत्ना डे, थोटा नरसिम्हन, के.सी. वेगुगोपाल और पी. वेणुगोपाल.

Next Article

Exit mobile version