शहीदों का सम्मान नहीं हुआ, तो हमने किया वाकआउट: राहुल
नयी दिल्ली : आज संसद में नगरोटा के शहीदों को पहले श्रद्धांजलि देने की मांग कांग्रेस की तरफ से उठायी गयी, इस मसले पर हंगामा भी हुआ. हालांकि जब विपक्ष की मांग पूरी नहीं हुई, तो कांग्रेस ने वाकआउट किया. इस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद का यह नियम है […]
नयी दिल्ली : आज संसद में नगरोटा के शहीदों को पहले श्रद्धांजलि देने की मांग कांग्रेस की तरफ से उठायी गयी, इस मसले पर हंगामा भी हुआ. हालांकि जब विपक्ष की मांग पूरी नहीं हुई, तो कांग्रेस ने वाकआउट किया.
Parliament ka niyam hai ki jab bhi kisiki mrityu hoti hai toh hum unka aadar karte hain..(ctd): Rahul Gandhi #nagrotaattack pic.twitter.com/MMTU6eh94y
— ANI (@ANI) November 30, 2016
…Aaj paheli baar humare jo sainik mare hain unka adar nahi kia, isliye humari party aur Opp ne walkout kia: Rahul Gandhi #NagrotaAttack
— ANI (@ANI) November 30, 2016
इस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद का यह नियम है कि जब किसी की मौत होती है, तो हम उसका आदर करते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के शहीदों का सम्मान संसद में नहीं हुआ. शहीदों के इस अपमान के बाद हमारी पार्टी और विपक्ष ने वाकआउट किया.