नगरोटा पहुंचे सेना प्रमुख दलबीर सिंह, स्थिति का जायजा लिया
जम्मू : नगरोटा आर्मी यूनिट में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग 16 कोर के हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने यहां हुए हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया और फिर वहां से रवाना हो गये. उन्होंने मुठभेड़ की जगहों का दौरा किया और वहां के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया. वे […]
जम्मू : नगरोटा आर्मी यूनिट में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग 16 कोर के हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने यहां हुए हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया और फिर वहां से रवाना हो गये.
Jammu & Kashmir: Army Chief Dalbir Singh leaves after visiting #NagrotaAttack site after assessing the situation. pic.twitter.com/Ya9pd0STKv
— ANI (@ANI) November 30, 2016
उन्होंने मुठभेड़ की जगहों का दौरा किया और वहां के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया. वे इस दौरान सेना के जवानों से भी मिले और उनकी हौसलाअफजाई की. वहीं यह खबर भी है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू के पुंछ सहित कई सेक्टर में गोलीबारी हुई है. पाक की तरफ से की गयी गोलीबारी में जूनियर कमीशंड ऑफिसर घायल हो गये हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
उरी और पठानकोट में हुए आतंकी हमले की तरह ही यहां भी हुए हमले को आतंकियों ने पूरी रणनीति के साथ अंजाम दिया. उरी और पठानकोट हमले में जवानों की ड्यूटी बदलने के वक्त को टारगेट किया गया था, नगरोटा हमले में आतंकियों ने पुलिस की वरदी पहनकर हमला किया. राजनीतिक दल इसे सूचना तंत्र की कमी मान रहे हैं . एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़ा किया कि उरी और पठानकोट हमला इंटलेजिंस फेल्योर था, तो अब इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार है ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, हमने सरकार से शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए कहा था उन्होंने नहीं दिया. अब हमने इस मामले में विस्तार से जानकारी की मांग की है, हमें रक्षा मंत्री इस हमले की पूरी जानकारी देंगे. नगरोटा आर्मी यूनिट में हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हुए हैं. एक शहीद की पत्नी हरमीत कौर ने अपने पति के शहीद होने पर गर्व करते हुए कहा, मुझे सरकार से कुछ नहीं चाहिए, मुझे गर्व है कि उनकी जान देश की सेवा करते हुए गयी.