नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नोटबंदी के फैसले को कहा निरंकुश

नयी दिल्ली :नोबेल पुरस्कार विजेता प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नोटबंदी को निरंकुश फैसला करार दिया है. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को की उन्होंने आलोचना की है. अमर्त्य सेन ने कहा कि इससे विश्वास पर आधारित अर्थव्यवस्था कमजोर होगी. अमर्त्य सेन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 6:51 PM
नयी दिल्ली :नोबेल पुरस्कार विजेता प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नोटबंदी को निरंकुश फैसला करार दिया है. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को की उन्होंने आलोचना की है. अमर्त्य सेन ने कहा कि इससे विश्वास पर आधारित अर्थव्यवस्था कमजोर होगी.
अमर्त्य सेन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘यह नोटबंदी नहीं, नोटों अनदेखी है. यह बैंक अकाउंट्स और विश्वास पर आधारित पूरी अर्थव्यवस्था की अनदेखी है.’
अमर्त्य सेन ने कहा कि पिछले दो दशक में भारत ने काफी तेजी से प्रगति की है. यह आपसी भरोसे का परिणाम है.सेन ने कहा कि मैं पूंजीवाद का समर्थक नहीं हूं, पर पूंजीवाद को भरोसे की वजह से काफी सफलताएं मिलीं. अगर सरकार प्रॉमिसरी नोट (रुपये) के रूप में वादा करती है, लेकिन उस वादे को तोड़ देती है और कहती है कि इसकी अदायगी नहीं करेगी, तो यह एक निरंकुश कदम है.

Next Article

Exit mobile version