दो दिसंबर के बाद से टोल टैक्स शुरू, चलेंगे 500 के पुराने नोट
नयी दिल्ली : देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजों पर टोल लगना दो दिसंबर की मध्यरात्रि से फिर शुरु हो जाएगा. सड़क मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा,‘ राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रहण दो दिसंबर की मध्यरात्रि से बहाल होगा. ‘ सरकार ने नोटबंदी के बाद हो रही दिक्कतों को […]
नयी दिल्ली : देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजों पर टोल लगना दो दिसंबर की मध्यरात्रि से फिर शुरु हो जाएगा. सड़क मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा,‘ राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रहण दो दिसंबर की मध्यरात्रि से बहाल होगा. ‘
सरकार ने नोटबंदी के बाद हो रही दिक्कतों को टोल वसूली पर रोक लगाई थी जिसे 24 नवंबर को दो दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था. सरकार ने कहा था कि टोल नाकों पर पांच दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने या अप्रचलित नोट लिए जाएंगे.
योजना के तहत एसबीआई व अन्य बैंकों की मदद से टोल प्लाजों पर पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीनें लगाई जाएंगी ताकि कार्ड से भुगतान सुगम बनाया जा सके.