माल्या जेट : सेवाकर विभाग नीलामी का एक और दौर चलाएगा

मुंबई : देश छोड़कर जा चुके शराब व्यवसायी विजय माल्या के निजी लक्जरी जेट विमान की हाल में की गई तीसरे दौर की नीलामी में उचित मूल्य नहीं मिलने के चलते सेवाकर विभाग की योजना नीलामी का एक और दौर आयोजित करेगा. यह नीलामी अगले कुछ महीनों के भीतर की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 8:42 PM

मुंबई : देश छोड़कर जा चुके शराब व्यवसायी विजय माल्या के निजी लक्जरी जेट विमान की हाल में की गई तीसरे दौर की नीलामी में उचित मूल्य नहीं मिलने के चलते सेवाकर विभाग की योजना नीलामी का एक और दौर आयोजित करेगा.

यह नीलामी अगले कुछ महीनों के भीतर की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माल्या से 535 करोड़ रुपये वसूलने के क्रम में सेवाकर विभाग ने उनके निजी विमान की 28-29 नवंबर को तीसरे दौर की नीलामी की, इससे पहले वह जून और अगस्त में दो बार नीलामियां आयोजित कर चुका है.

हालांकि इस विमान के लिए इकलौती बोली अमेरिका की एएमएस कंपनी ने लगाई है जो विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य से बहुत नीचे है जबकि विभाग ने इस बार की नीलामी में आरक्षित मूल्य कम भी किया था. अधिकारी से कहा कि एएमएस ने इसके लिए 26 लाख डॉलर करीब 18 करोड़ रुपये की बोली लगाई जबकि विभाग ने इसका आरक्षित मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर रखा है.

Next Article

Exit mobile version