सोमनाथ भारती ने कहा, आरोप लगाने पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्‍ली सरकार में रहे कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आरोप लगाने वालों को धमकी दी है. भारती ने आज ट्वीट किया है. उन्‍होंने कहा, उनके ऊपर कोई भी आरोप लगाया तो वह उसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे. गौरतलब हो कि सोमनाथ भारती पर आधी रात को छापा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 10:50 AM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्‍ली सरकार में रहे कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आरोप लगाने वालों को धमकी दी है. भारती ने आज ट्वीट किया है. उन्‍होंने कहा, उनके ऊपर कोई भी आरोप लगाया तो वह उसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब हो कि सोमनाथ भारती पर आधी रात को छापा मारने के मामले में आरोप लगाया था. इस मामले में यूगांडा की महिला ने भी सोमनाथ भारती के होने का दावा किया था. इस मामले में उन्होंने दावा किया कि युगांडा की तीन महिलाओं ने यह कहते हुए उनसे संपर्क किया था कि वे दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में कथित वेश्यावृति और मादक पदार्थ तस्करी की शिकार बन गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version