इरोम शर्मिला ने लोकसभा चुनाव लड़ने की आप की पेशकश ठुकराई
कोलकाता : मणिपुर की आयरन लेडी इरोम चानू शर्मिला ने आम आदमी पार्टी की राजनीति में आने और इस वर्ष का लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश ठुकरा दी है. शर्मिला के भाई इरोम सिंहजीत ने कहा, उन्हें पेशकश की गई थी लेकिन उनकी राजनीति में आने में रुचि नहीं है. यह पेशकश शर्मिला के समर्थकों […]
कोलकाता : मणिपुर की आयरन लेडी इरोम चानू शर्मिला ने आम आदमी पार्टी की राजनीति में आने और इस वर्ष का लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश ठुकरा दी है. शर्मिला के भाई इरोम सिंहजीत ने कहा, उन्हें पेशकश की गई थी लेकिन उनकी राजनीति में आने में रुचि नहीं है. यह पेशकश शर्मिला के समर्थकों द्वारा गठित जस्ट पीस फाउंडेशन के जरिये की गई थी जो कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) निरस्त करने की मांग को लेकर गत 13 वर्षों से भूख हड़ताल पर हैं.
फाउंडेशन के क्षत्रीमायुम ओनिल ने कहा, वह किसी भी तरह की राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होना चाहती लेकिन उन्होंने कहा है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के साथ मिलकर नहीं बल्कि वह लोगों के साथ लगातार स्वतंत्र रुप से अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.