जेटली ने कहा, केजरीवाल का इस्तीफा, दु:स्वप्न से उबरने जैसा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता अरण जेटली ने दिल्ली में आप की सरकार को ‘‘अब तक की सबसे खराब सरकार’’ करार देते हुए आज कहा कि जनलोकपाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा देने का निर्णय ‘‘दु:स्वप्न’’ से अंतत: उबरने जैसा है. जेटली ने वेबसाइट पर लिखा, ‘‘ दु:स्वप्न अंतत: समाप्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 3:50 PM

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता अरण जेटली ने दिल्ली में आप की सरकार को ‘‘अब तक की सबसे खराब सरकार’’ करार देते हुए आज कहा कि जनलोकपाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा देने का निर्णय ‘‘दु:स्वप्न’’ से अंतत: उबरने जैसा है.

जेटली ने वेबसाइट पर लिखा, ‘‘ दु:स्वप्न अंतत: समाप्त हो गया. दिल्ली की अब तक की सबसे खराब सरकार ने इस्तीफा दे दिया.. भगवान का शुक्र है कि दु:स्वप्न समाप्त हो गया.’’ राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने दावा कि ‘‘ चतुर राजनीति और कोई प्रशासन नहीं’’ दिल्ली में आप सरकार का सिद्धांत नजर आता है. उन्होंने कहा कि पिछले 49 दिनों में दिल्ली में एक गैर परंगरागत सरकार रही.भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए एक ढांचा बनाने पर जोर देते हुए गांधी ने हाल में विपक्षी दलों से चल रहे संसद सत्र में छह विधेयक पारित कराने के लिए समर्थन देने की अपील की थी. तेलंगाना और अन्य मुद्दों को लेकर संसद की कार्यवाही ठीक ढंग से नहीं चल पा रही है.

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं विपक्ष से भी अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे विधेयकों को ना रोकें..ये विधेयक भ्रष्टाचार से (मुकाबले) से संबंधित हैं और ये विधेयक रेहड़ी वाले के अधिकारों से संबंधित है. ये विधेयक पारित कराने के लिए सभी को हाथ मिलाना चाहिए.’’ जिन छह विधेयकों के मसौदे पर गांधी जोर दे रहे हैं उनमें न्यायिक मानक और जवाबदेही विधेयक, 2010, भंडाफोड़ करने वालों का संरक्षण विधेयक, 2011, समान और सेवाएं समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने और शिकायत निवारण विधेयक, 2011, विदेशी सरकारी और अंतरराष्ट्रीय लोक संगठन अधिकारी रिश्वतखोरी रोकथाम विधेयक, 2011, भ्रष्टाचार रोकथाम संशोधन: विधेयक, 2013 और सार्वजनिक खरीद विधेयक 2012 शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version