राहुल बोले,भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में भाजपा का हाथ
बेलगाम : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर भ्रष्टाचार निरोधक छह विधेयकों को संसद में पारित नहीं होने देने का आरोप लगाया जो कि सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ढांचे का हिस्सा हैं. छह विधेयकों को पारित कराने पर जोर देने वाले गांधी ने यहां एक जनसभा में कहा, उन विधेयकों के खिलाफ कौन खड़ा […]
बेलगाम : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर भ्रष्टाचार निरोधक छह विधेयकों को संसद में पारित नहीं होने देने का आरोप लगाया जो कि सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ढांचे का हिस्सा हैं.
छह विधेयकों को पारित कराने पर जोर देने वाले गांधी ने यहां एक जनसभा में कहा, उन विधेयकों के खिलाफ कौन खड़ा है? हम उन्हें पारित कराना चाहते हैं. हमें संसद में रोका जा रहा है. कौन रोक रहा है? इसे भाजपा रोक रही है. वे संसद नहीं चलने दे रहे. संप्रग सरकार के खिलाफ हमला बोलने के लिए भ्रष्टाचार को अपना मुख्य हथियार बनाने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा,
संसद में आज भ्रष्टाचार निरोधक छह विधेयक लंबित हैं. ये विधेयक आपकी मदद के लिए हैं. विधेयक आपको शक्ति देंगे. गांधी ने कहा, वे (भाजपा) केवल बातें करते हैं, हम प्रगति लाते हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस ही थी जिसने जनता को आरटीआई जैसे कानून के जरिये अधिकार दिये.
उन्होंने कहा, आरटीआई कौन लाया? आपको आपके हाथों में अधिकार किसने दिये.यह कांग्रेस ने किया.जो भी बंद दरवाजे के पीछे हो रहा था आपको उसकी जानकारी आरटीआई से मिल रही है. लोकपाल विधेयक कौन ले आया? उसे भाजपा नहीं लायी.उसे कांग्रेस लेकर आयी.