दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन,विस रहेगी निलंबित

नयी दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू होगा और विधानसभा निलंबित रहेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस संबंध में उप राज्यपाल नजीब जंग की सिफारिश को मान लिया.जंग ने आप सरकार की इस सिफारिश को नामंजूर कर दिया है कि विधानसभा भंग की जानी चाहिए. राष्ट्रपति की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 4:07 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू होगा और विधानसभा निलंबित रहेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस संबंध में उप राज्यपाल नजीब जंग की सिफारिश को मान लिया.जंग ने आप सरकार की इस सिफारिश को नामंजूर कर दिया है कि विधानसभा भंग की जानी चाहिए. राष्ट्रपति की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल का फैसला लागू होगा.

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस्तीफा देने के बाद उभरे परिदृश्य में उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट भेजी है जिसमें उन्होंने विधानसभा को निलंबित रखने की सिफारिश की है. जंग ने अपनी रिपोर्ट के साथ आप सरकार का इस्तीफा भी भेजा है.

सूत्रों ने कहा कि लेफ्टिनेंट गर्वनर ने राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति पर ‘ तथ्यात्मक रिपोर्ट’ भेजी है हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या सदन को भंग कर दिया जाए ताकि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव कराये जा सके.केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के तुरंत बाद कल इस्तीफा दे दिया था. जंग ने सलाह दी थी कि विधेयक को लाने से पहले इसके लिए केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति होनी चाहिए. केजरीवाल ने कल उपराज्यपाल से विधानसभा को भंग करने और फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की थी.

Next Article

Exit mobile version