तिरुचिरापल्ली : विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) : तिरुचिरापल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरुगापट्टी में विस्फोटक बनाने वाली एक इकाई में आज आग लगने से 10 लोगों की मौत होने की आशंका है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है. तीन दमकल इकाइयों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 10:14 AM

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) : तिरुचिरापल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरुगापट्टी में विस्फोटक बनाने वाली एक इकाई में आज आग लगने से 10 लोगों की मौत होने की आशंका है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है. तीन दमकल इकाइयों और 10 एंबुलेंसों को काम पर लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि फैक्टरी की उत्पादन शाखाओं में से एक में आग लगने का सबसे पहले पता चला और जल्द ही यह अन्य जगहों पर भी फैल गई। आग लगने से हुए विस्फोट की आवाज से आस पास के इलाके के लोग घबरा गए और यह आवाज आग लगने के स्थल से दो किलोमीटर दूर भी सुनाई दी जिसके कारण अधिकारियों ने आथर रोड पर यातायात रोक दिया.

उन्होंने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में रुकावटों का सामना करना पडा हालांकि आग को लगभग काबू में कर लिया गया है. फैक्टरी में 15 लघु इकाइयां हैं जिनमें पर्वतीय क्षेत्रों में कुओं को गहरा और चौडा करने के काम में आने वाला विस्फोटक बनाने का काम किया जाता है. पुलिस ने बताया कि यह इकाई लाइसेंसधारी है और यह 25 से भी अधिक वर्षों से काम कर रही है.

इधर, मुंबई की एक इमारत में भी बीती रात आग लगने की घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई के जेके सोमानी बिल्डिंग में यह आग लगी. आग इमारत के दूसरे व तीसरे फ्लोर पर लगी. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल की 20 गाड़ियों को घंटो मशक्कत करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version