वैलेनटाइन डे की रात्रि को युवक-युवती ने की आत्महत्या
सोनीपत: शहर के शुगर मील फाटक के पास बीती रात्रि एक युवक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी. वैलेनटाइन डे पर युवक-युवती की आत्महत्या को पुलिस प्रेम-प्रसंग के मामले से जोडकर देख रही है. राजकीय रेलवे पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके का […]
सोनीपत: शहर के शुगर मील फाटक के पास बीती रात्रि एक युवक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी. वैलेनटाइन डे पर युवक-युवती की आत्महत्या को पुलिस प्रेम-प्रसंग के मामले से जोडकर देख रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके का मुआयना किया तथा दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस ने सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है.जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भीम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात शुगर मिल फाटक के पास युवक-युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली.
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि युवक-युवती दोनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है लेकिन दोनों की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस के मुताबिक वैलेनटाइन डे के मौके पर दोनों के आत्महत्या करने से यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. युवक के दाहिनें हाथ की कलाई पर श्एक तू ही निरंकार गुदा हुआ है.