ममता बनर्जी विमान मामला : विपक्ष बोला उनकी जान पर खतरा, इंडिगाे ने कहा पर्याप्त ईंधन था
नयी दिल्ली :तृणमूल सुप्रीमो व पश्चिमबंगालकीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान के कल पटना से कोलकाता लौटने के समय आयी दिक्कतों का मुद्दा आज लोकसभा में उठा. तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय ने इस मामले को लोकसभा में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता को लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में फ्यूल कम था, इसके […]
नयी दिल्ली :तृणमूल सुप्रीमो व पश्चिमबंगालकीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान के कल पटना से कोलकाता लौटने के समय आयी दिक्कतों का मुद्दा आज लोकसभा में उठा. तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय ने इस मामले को लोकसभा में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता को लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में फ्यूल कम था, इसके बावजूद उसे काफी वक्त तक लैंड न कराके चक्कर काटने के लिए कहा गया. सुदीप बंधोपाध्याय के इस आरोप का मुख्य विपक्ष कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने समर्थन किया.
Opposition uproar in Lok Sabha over "IndiGo Flight With WB CM Mamata Banerjee on Board short on Fuel"
— ANI (@ANI) December 1, 2016
खड़गे ने कहा कि ममता बनर्जी की जान को खतरा था. उधर, राज्यसभा में यह मामला उछला. उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि घटना वाले दिन तीन विमान में कम ईंधन होने की बात कही गयी है. पूरे मामले डीजीसीए ने तीन विमानों में कम ईंधन होने के मामले में जांच का आदेश दिया है, जिनमें से कोलकाता उतरने वाले एक विमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं.
DGCA has ordered enquiry to check as to how the three flights reported low fuel: Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raj in Lok Sabha
— ANI (@ANI) December 1, 2016
राजू ने कहा कि यह कहना गलत है कि इंडिगो के विमान को हवा में 30 से 40 चक्कर काटने पड़े थे. उधर, विवाद के बाद आज इंडिगो ने आज अपना पक्ष रखा है. इंडिगो ने कहा है कि पटना से कोलकाता की फ्लाइट की नार्मल लैंडिंग हुई थी, एयर ट्रैफिक के कारण को फ्लाइट को हवा में रखना पड़ा था.इंडिगो ने कहा है कि विमान में न्यूनतम मात्रा से अधिक ईंधन था.मालूम हो कि कल ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर पटना से कोलकाता इंडिगो के विमान से लौट रही थीं.
IndiGo flight from Patna to Kolkata had normal landing at Kolkata airport,flight ws kept on hold due to air traffic-IndiGo on WB CM's flight
— ANI (@ANI) December 1, 2016