नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राज्यसभा पहुंचे. पीएम मोदी ने सदन में प्रश्न काल शुरू होने के पहले 12 बजे प्रवेश किया, लेकिन हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12:14 बजे 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी. कार्यवाही स्थन के बाद भी प्रधानमंत्री अपनी सीट पर डटे रहे. इस दौरान सत्ता और विपक्ष के कई सांसदों ने उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री का उनके साथ हास-परिहास चलता रहा.
राज्यसभा में आज भी नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया और चर्चा की मांग की. प्रश्नकाल चल रह था और प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद थे, लेकिन एक सप्ताह में यह दूसरा अवसर है, जब प्रधानमंत्री के राज्यसभा में मौजूदगी के बावजूद विपक्ष ने हंगामा किया और अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही रोक देनी पड़ी. गौरतलब है कि लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री को बुलाने की मांग विपक्ष करता रहा है. आज प्रधानमंत्री के सदन में मौजूद रहने पर विपक्ष ने प्रश्नकाल को रोककर नोटबंदी पर चर्चा की मांग की और हंगामा किया. अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी, लेकिन प्रधानमंत्री अपनी सीट पर डटे रहे और सांसदों से मिलते रहे. पीएम मोदी से सपा विधायक जया बच्चन ने भी मुलाकात की और बातचीत की. एआइडीएमके और लेफ्ट के भी कुछ सांसद उनकी सीट तक पहुंचे.